दिल्ली में कथित शराब घाटाले को लेकर मचे शोर के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ गुजरात में दो दिन तक प्रचार में व्यस्त रहे। मंगलवार को भावनगर में एक टाउन हॉल में केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर हमले किए। उन्होंने मनीष सिसोदिया की तस्वीर न्यूयॉर्क टाइम्स में छपने का जिक्र करते हुए बिना नाम लिए बीजेपी पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने नेता की फोटो छपवाने के लिए अमेरिकी अखबार को 100 करोड़ रुपए तक का ऑफर दिया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।
#ArvindKejriwal #NewYorkTimes #BJP #PMModi #Delhi #HWNews